राज्यपाल ने स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद देखे
नैनीताल। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से़नि) ने शनिवार को राजभवन परिसर में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में नैनीताल के कोटाबाग, ल्वेशाल, धारी, रामगढ़, फहतेहपुर, रानीबाग, मोटाहल्दू आदि स्थानों की महिलाओं ने अपने-अपने उत्पाद प्रदर्शित किए। राज्यपाल ने कहा उत्तराखंड की महिलाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है वे आत्मनिर्भरता की मिसाल हैं। राज्यपाल ने महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों जिनमें वुडन कलातियां, ऐंपण, हैन्डीक्राफ्ट, एलईडी लाइट्स के अलावा स्थानीय उत्पादों में दालें, मसाले, बेकरी उत्पाद, अचार, जैम आदि की सराहना की। कहा, ये सभी उत्पाद नैनीताल में आने वाले प्रत्येक पर्यटक खरीदे इस लक्ष्य पर कार्य किया जाना चाहिए। इस दौरान अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत ने जिले में स्थापित स्वयं सहायता समूहों व ग्राम्य विकास के अन्य योजनाओं की जानकारी राज्यपाल को दी। इस अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर व विभिन्न क्षेत्रों से पहुंची स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं मौजूद रहीं।