राज्यपाल कल करेगें केदारनाथ के दर्शन
समुचित व्यवस्थाओं हेतु जनपद स्तरीय अधिकारी बनाए गए नोडल
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : राज्यपाल उत्तराखंड ले. जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह मंगलवार को एक दिवसीय केदारनाथ भ्रमण पर पहुंचेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल 22 अक्टूबर (मंगलवार) को प्रात: 8 बजे जीटीसी हैलीपैड़ देहरादून से प्रस्थान कर प्रात: 8:45 बजे श्री केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। इसके बाद श्री केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना व दर्शन करेंगे। प्रात: 9:30 बजे. राज्यपाल द्वारा बद्रीनाथ धाम हैलीपैड़ चमोली के लिए प्रस्थान किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि राज्यपाल के उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। उन्होंने बताया कि अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी केडीए योगेंद्र सिंह राज्यपाल के आगमन से विदाई तक कानून, शांति एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु ओवर ऑल नोडल मजिस्ट्रेट होंगे। इसी तरह उप जिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया व रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल हैलीपैड़ के निमित्त नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। राज्यपाल के कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधाओं हेतु अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष तथा श्री केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना व दर्शन आदि के लिए बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चैबे गुप्तकाशी व फाटा हैलीपैड़ में रिफ्यूलिंग की तथा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केदारनाथ नीरज कुकरेती समुचित साफ सफाई व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। अपर जिलाधिकारी ने राज्यपाल के उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी नामित अधिकारियों से उनसे संबंधित दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने की अपील की है।