गोविंद पार्क क्षेत्र के मोबाइल टावर बने शो पीस

Spread the love

उत्तरकाशी। विकास खण्ड के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के मोबाइल टावर शो पीस बने हुए हैं। जहां सरकार ने हर गांव को नेटवर्क कनेक्टीविटी जोड़ने के लिए पार्क क्षेत्र में टावर को लगा दिए, लेकिन सिग्नल न आने से शो पीस बने हैं। पार्क क्षेत्र के तालूका, गंगाड, फिताडी, धारा, पांव, सांकरी एवं कासला में भारतीय संचार निगम लिमिटेड के टावर लगे हैं। शुरूआती एक साल से सिग्नल न आने से लोग मायूस हैं। इन मोबाइल टावरों को तालूका, गंगाड, पवाणी, ढाटमिर,ओसला, लिवाडी, फिताडी, जखोल ,धारा, सुनकुंडी, सावणी, सांकरी, दरी, सौड, कासला, रेकचा, हरपुरी, राला आदि गांवों के ग्रामीणों की सुविधा के लिए लगाए गये थे, पर नेटवर्क न होने से लोगों को इस आपदा के दौरान अपनों से बातें करने 15 से 25 किलोमीटर दूर जाने को मजबूर है। ढाटमीर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान हरि सिंह रावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जयचंद्र सिंह रावत, उमराव सिंह चौहान आदि ने बताया कि नेटवर्क कनेक्टीविटी न होने से अपनों के हाल चाल पूछने 15 से 25 किलोमीटर दूर नैटवाड एवं मोरी जाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने जल्द से जल्द नेटवर्क कनेक्टीविटी को ठीक करने की मांग की है। ठीक न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। बीएसएनएल के एसडीओ किशोर नौटियाल ने बताया कि टावरों को जल्द से जल्द ठीक किया जा रह है। वहीं मोरी से सांकरी तक जल्द से जल्द नई लाइन बिछाई जा रही है, जिससे लोगों को सुविधाएं उपलब्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *