जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रदेश के जनपदों में लगे लॉकडाउन को हटाकर प्रदेश सरकार से कोरोना से बचाव पर गंभीरता से विचार करने की मांग युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रवेश रावत ने उठाई है। इस संबंध में एक पत्र प्रदेश सचिव श्री रावत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा है।
युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव प्रवेश रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन को अंतिम विकल्प मान रहे है, लेकिन लॉकडाउन लगाना कोरोना संक्रमण से बचाव का विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की अफसरशाही अपनी जिम्मेदारियों से बच रही है। वह कोरोना से निपटने के बजाय कोरोना का भय दिखाकर प्रदेश में लॉकडाउन लगा रहे है, जो कि आमजन विरोधी फैसले हैं। प्रदेश सरकार के इस फैसले के सामने आम जनता अपने परिवार की आजीविका चलाने के लिए अपने को असहाय महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन न लगाकर कोरोना से बचाव के अन्य विकल्पों पर कार्य किया जाये। जिससे कोरोना से बचाव भी हो सके और प्रदेश की जनता की आजीविका भी सुचारू रूप से चलते रहे। साथ ही प्रदेश की जनता को मानसिक रूप से कमजोर होने से बचाया जा सके।