रिटायर कर्नल और उनकी बहन से डुप्लेक्स बेचने की डील कर 76 लाख हड़पे

Spread the love

देहरादून(। सेना की रिटायर्ड कर्नल और उनकी बहन को सहस्रधारा रोड स्थित पनाश वैली में डुप्लेक्स दिलाने की डील कर 76 लाख रुपये हड़प लिए गए। शिकायत पर एक ब्रोकर के खिलाफ राजपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोप उसके साथी अन्य लोगों पर भी है। उनके खिलाफ जांच चल रही है। सेना की रिटायर्ड कर्नल शैलजा कार्की और उनकी बहन शिवानी कार्की निवासी भारूवाला, क्लेमनटाउन ने बीते आठ अक्तूबर को एसएसपी कार्यालय में शिकायत की। शैलजा ने शिकायत में कहा कि वह मुख्यालय 14 इन्फैंट्री डिवीजन क्लेमेंटटाउन में तैनात रहीं। बीते 31 अक्टूबर 2025 को रिटायरमेंट के बाद 94 वर्षीय पिता कर्नल (सेनि.) ओमकार सिंह कार्की और 84 वर्षीय मां के साथ रहने के लिए देहरादून में चार बीएचके फ्लैट खरीदने की योजना बना रही थीं। बीते अप्रैल में शरवाया रियल एस्टेट की ब्रोकर इनोशी उर्फ रिमझिम ठाकुर मूल निवासी सिविल लाइन, निकट सुषमा अस्पताल मुरादाबाद, यूपी हाल निवासी सहस्रधारा रोड ने उन्हें पनाश वैली की लेन-ई में एक डुप्लेक्स दिखाया। डील होने पर दोनों बहनों ने कुल 76 लाख रुपये का भुगतान किया। जिसमें से 31.50 लाख लक्ष्मी रेल इंफ्रा को, 10 लाख सुनीता गुप्ता को और 34.50 लाख जस्ट सोल्ड इंफ्रा को ट्रांसफर किए। भुगतान मई और जुलाई 2025 में एचडीएफसी चेक, एसबीआई डिमांड ड्राफ्ट और बैंक ट्रांसफर के जरिए किया। बदले में इनोशी ने बिक्री समझौता, टाइटल क्लीयरेंस सर्टिफिकेट और अन्य कागजात दिए। जांच में ये सभी जाली पाए गए। भूलेख के अनुसार संपत्ति सुनीता गुप्ता के पति अशोक गुप्ता के नाम थी। जिसे नीरज कुमार के नाम बताया गया। सुनीता और नीरज के बीच कोई वैवाहिक संबंध नहीं है। दस्तावेजों में उन्हें पति-पत्नी बताया गया। कंपनियां लक्ष्मी रेल इंफ्रा और जस्ट सोल्ड इंफ्रा इनमें रकम ली गई, यह भी नीरज के मालिकाना हक में नहीं हैं। बीते जुलाई में जब बहनों ने संपत्ति का दौरा किया तो पाया कि दिखाया गया डुप्लेक्स दस्तावेजों से मेल नहीं खाता। तब रकम वापस मांगी। आरोप है कि इनोशी ने रिफंड का वादा किया और सितंबर में माउंट व्यू कॉलोनी, सहस्रधारा रोड स्थित अपने घर पर कर्नल शैलजा को बुलाया। वहां इनोशी के साथ रहने वाली शिखा शर्मा ने तीन चेक दिए गए। जांच में पता लगा कि जिन खातों के चेक दिए वह जनवरी 2025 में बंद हो चुके हैं। शिकायत पर एसपी सिटी कार्यालय ने शुरुआती जांच की। इंस्पेक्टर राजपुर प्रदीप रावत ने बताया कि शिकायत पर इनोशी के खिलाफ धोखाधड़ी कर रकम हड़पने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। अन्य की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *