जमीन बेचने की डील कर हड़प लिए साढ़े दस लाख रुपये

Spread the love

देहरादून। जमीन बेचने की डील कर बुजुर्ग दंपति से साढ़े दस लाख रुपये हड़प लिए गए। तहरीर पर पटेलनगर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पटेलनगर कमल कुमार लुंठी ने बताया कि 77 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुमित्रा भट्ट निवासी मित्रलोक कलोनी, बल्लूपुर ने तहरीर दी। कहा कि उनके पति जनार्दन प्रसाद भट्ट ने एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस में एक बीमा पालिसी कराई हुर्ठ थी। वह वर्ष 2018 में बीमा कंपनी के शाखा प्रबंधक अर्पण ममगाईं से मिले। अर्पण ने उनका परिचय सुनील कोटनाला निवासी मोहनपुर, प्रेमनगर से कराया। सुनील कोटनाला ने झांसा दिया कि वह पीड़ित को शीशमबाड़ा में एक जमीन दिला देगा। जमीन दिखाई तो पीड़ित पक्ष को पसंद आ गई। एग्रीमेंट होने पर 10़50 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया। आरोपी ने एक वर्ष के भीतर रजिस्ट्री कराने को कहा। वह लंबे समय तक पीड़ित पक्ष को चक्कर कटाता रहा। इसके बाद आरोपी अपने फोन नंबर बंद कर पते से फरार हो गया। सुमित्रा ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। एसएसपी के निर्देश पर आरोपी जनार्दन और डील में उसके सहयोगी बाला कोटनाला और उपेंद्र कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *