गृह परीक्षार्थियों के लिए भी कोरोना की वही गाइड लाइन जो बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए थी
चम्पावत। जिले में गृह परीक्षाएं तीन अप्रैल से शुरू होंगी। शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं का कार्यक्रम तय कर दिया है। परीक्षार्थियों के लिए कोरोना की वही गाइड लाइन होगी जो हाईस्कूल व इंटर मीडिएट परीक्षार्थियों के लिए थी। गुरुवार से परीक्षा केंद्रों को सेनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है। सीईओ आरसी पुरोहित ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर संबंधित प्रधानाचार्यो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य शिक्षाधिकारी ने बताया कि परीक्षाएं तीन अप्रैल से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेंगी। 13 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा सम्पन्न होने के बाद उसी दिन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। बताया कि जिले के 201 स्कूलों में 31 हजार से कुछ अधिक छात्र-छात्राएं गृह परीक्षा देंगे। कक्षा छह से आठवीं तक की परीक्षा ढ़ाई घंटे की और नौवीं से 11वीं की परीक्षा तीन घंटे की होगी। पहली पाली में सुबह आठ बजे से तथा दूसरी पाली दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि गृह परीक्षार्थियों के लिए भी कोरोना की वही गाइड लाइन होगी जो बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए थी। परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ उन्हें सैनिटाइज किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों में शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा। बच्चों को मास्क पहनकर ही परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा। सीईओ ने बताया कि सभी प्रधानाचार्यों और परीक्षा प्रभारियों को इस संबंध में आवश्यकदिशा निर्देश दे दिए गए हैं। इधर, गुरुवार को मुख्य शिक्षाधिकारी ने जिला मुख्यालय के कुछ स्कूलों में जाकर परीक्षा तैयारियों का जायजा लिया।