कोरोना संक्रमण से बचाव को ग्राम पंचायत कर सकती हैं 20 हजार खर्च
-विगत वर्ष ग्राम पंचायतों को दी गई थी 10 हजार की धनराशि
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। ग्राम पंचायत स्तर पर कोविड महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत 20 हजार तक की धनराशि खर्च कर सकती है। इससे अधिक खर्च आने पर ग्राम पंचायत प्रशासन को डीएम से अनुमोदन लेना आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायत स्तर पर संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने के दिशा-निर्देश दिए हैं। डीएम ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में साफ सफाई, सैनीटाइजेशन, क्वारंटीन सेंटर में आवश्यक प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए हैं। जनपद में 1174 ग्राम पंचायतें हैं। विगत वर्ष संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रति ग्राम पंचायत 10 हजार की धनराशि प्रदान की गई थी। जिसे बढ़ाकर इस वर्ष 20 हजार कर दिया गया है। यदि ग्राम पंचायतें संक्रमण के रोकथाम के उपायों पर 20 हजार से अधिक की धनराशि खर्च करती है तो इसके लिए जिलाधिकारी से अनुमोदन आवश्यक होगा। इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने सभी खंड विकास अधिकारियों के निर्देश जारी कर दिए हैं। डीपीआरओ पौड़ी एमएम खान ने बताया कि जनपद की ग्राम पंचायतों में सैनेटाईजेशन सहित अन्य कार्य शुरू कर लिए गए हैं, जनपद के कई विकासखंडों में पंचायत जनप्रतिनिधि भी खुलकर संक्रमण काल में रोकथाम के कार्यों में सहयोग कर रहे हैं।