कोटद्वार-पौड़ी

सरकार के सौतेले व्यवहार से नाराज ग्राम प्रहरियों ने तहसील में किया प्रदर्शन

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। सतपुली तहसील के अंतर्गत सभी ग्राम प्रहरियों ने तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने तहसीलदार सुधा डोभाल के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया।
ग्राम प्रहरियों का कहना है कि उन्होंने कोविड काल में जान जोखिम में डालकर प्रवासियों की मदद की। जिस तरह से मुख्यमंत्री व विभागों की ओर से आशा कार्यकत्रियां, अंगनबाड़ी, पुलिस, प्रधान आदि को प्रोत्साहित किया गया उसी तरह से उन्हें भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें पीआरडी के समक्ष वेतन दिया जाना चाहिए। ग्राम प्रहरी का वेतन 2000 रुपये है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रहरियों को राजस्व पुलिस व रेगुलर पुलिस दोनों का कार्य करना पड़ता है, यदि कोई भी सूचना हो तो सबसे पहले इन्हीं से ली जाती है या फिर इन्ही को मौके पर जाना पड़ता है। अभी तक ग्राम प्रहरियों के आईडी कार्ड तक नहीं बने है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार उन्हें छोटा कर्मचारी भी नहीं मानती है। इस मौके पर राम प्रकाश निराला, मुकेश रावत, कल्याण सिंह, दिगंबर सिंह, जयपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, अमित सिंह, पातीराम, सोहनलाल, हरीश चंद्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!