ग्राम प्रहरियों ने मांगा 18 हजार मानदेय
नई टिहरी। भिलंगना ब्लक के ग्राम प्रहरियों ने लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। गुस्साए ग्राम प्रहरियों ने तहसील मुख्याल में रैली निकालकर मांगों को लेकर एसडीएम की माध्यम से सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया। संगठन ने मांगों पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन उग्र करने की भी चेतावनी दी है।
शुक्रवार को भिलंगना ब्लक में ग्राम प्रहरीयों ने सीटू के बैनर तले लंबित सात सूत्रीय मांगों को लेकर हनुमान मंदिर पुल से तहसील मुख्यालय तक रैली निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सीएम को प्रेषित ज्ञापन में प्रहरियों ने न्यूनतम वेतन 18 हजार, ग्राम प्रहरियों को परिचय पत्र, सरकारी कार्यो के आवागमन में यात्रा भत्ता सहित वर्दी ड्रेस दिए जाने की मांग की। सीटू के जिलाध्यक्ष विशाल सिंह राणा ने कहा कि सरकार ग्राम प्रहरियों की मांगों को अनदेखा कर रही है, जबकि राजस्व क्षेत्र व पुलिस क्षेत्र में ग्राम प्रहरी लगातार छोटी से लेकर बड़ी सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रहे हैं। कहा कि यदि सरकार सात सूत्रीय मांगों को नही मानती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। रैली निकलने में सीटू के सचिव चिन्तामणि थपलियाल, लाखीराम बसलियाल, सूरत सिंह राणा, कीर्ति सिंह पंवार, दिग्विजय सिंह, वीरेंद्र बर्थवाल, शिवचरण डंगवाल, टीकम सिंह, रतन सिंह आदि शामिल रहे।