ग्राम सभा बनने पर भी राजस्व गांव नहीं हुआ घोषित
गोपेश्वर। चमोली जिले के दशोली विकासखंड के ग्राम सभा मैड-ठेली के ग्रामीणों ने ठेली को राजस्व ग्राम बनाने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने प्रशासन के सामने प्रमाणों के तथ्य भी पेश किए।
प्रभारी जिलाधिकारी एमएस बर्निया से मुलाकात कर ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पलेठी मूल गांव से ग्राम ठेली अलग हुआ है। कई दशकों बाद भी इस गांव को राजस्व ग्राम नहीं बनाया गया। जिससे ग्रामवासियों को उनके वनपंचायत, जल जंगल के हकहकूकों के लिए भी अधिकार नहीं हैं। अन्य गांवों की सीमाओं में भी कई बार विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है।
भू अभिलेख पलेठी ग्राम पंचायत मैड-ठेली होने के कारण बच्चों के स्थाई निवास प्रमाण पत्र और अन्य समस्याएं सामने आ रही है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान अशु रावत , विक्रम रावत, जीत सिंह रावत, लखपत सिंह रावत व विवेक रावत मौजूद रहे।