ग्राम सभा धनाऊ तल्ला ने दी विस चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्यालय से करीब 24 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सभा धनाऊ तल्ला के अंबेडकर गांव चौक्लिया में सड़क सुविधा न होने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। ग्रामीणों को करीब चार किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य सड़क आना पड़ता है। इस संबंध में ग्रामीणों ने डीएम से गुहार लगाते हुए सड़क सुविधा को लेकर कदम उठाने की बात कही और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि यदि उनकी यह मांग पूरी नहीं होती है तो आने वाले विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार करने सहित धरना प्रदर्शन करने को भी विवश होंगे।
सोमवार को ग्राम प्रधान कमल रावत के नेतृत्व में पौड़ी डीएम कार्यालय में आकर ग्रामीणों ने यह मांग रखी। ग्राम प्रधान ने बताया कि मुख्य सड़क से गांव तक सड़क के लिए पहले चरण की स्वीकृति भी मिलने की बात की गई थी लेकिन इसकी भी कोई स्पष्ट सूचना ग्रामीणों के पास नहीं है। 4 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करने में बुजुर्ग लोगों के साथ बीमार होने पर काफी परेशानियां होती है। इससे पूर्व भी शासन-प्रशासन से इस मामले में गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन समस्या हल नहीं हो पाई। डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने इस संबंध में लोनिवि को आवश्यक कदम उठाने को कहा है। ग्रामीणों की मांग को कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया है। इस मामले में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष विनोद दनोसी ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुविधा नहीं होने से लोगों को परेशानियां होती है। डीएम को ज्ञापन देने वालों में सुरजीत, पुष्पा देवी, किरन, देवेश्वरी, प्रियंका, कुंदन, सुरजीत कुमार आदि शामिल रहे।