जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विकासखंड रिखणीखाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कांडा में राजकीय ऐलोपैथिक चिकित्सालय झर्त की टीम ने क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी के निर्देशन में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे व होम क्वारंटान में रह रहे करीब 55 प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।
गौरतलब है कि अब तक ग्राम सभा कांडा में कुल 99 प्रवासी वापस आ गए हैं। जिनमें से अधिकांश होम क्वारंटाइन की अवधि पूर्ण कर चुके है। क्वारंटाइन केंद्रों में वर्तमान में राप्रावि कांडा, हाईस्कूल कांडा, राप्रावि दियोड़ एवं पावर हाउस जवाड़ीयूंरौल पच्चीस के करीब लोग रह रहे हैं। इस दौरान राजकीय ऐलोपैथिक चिकित्सालय झर्त के प्रभारी आनन्द मोहन काला द्वारा सुरक्षित रहने के उपाय, कोरोना के सामान्य लक्षणों, सामाजिक दूरी का महत्व, जलजनित रोगों आदि की जानकारी दी। क्वारंटाइन सेंटर जवाड़ीयूंरौल गत गुरूवार रात सीढ़ी से फिसले महेंद्र सिंह पुत्र दिनेश सिंह का प्राथमिक उपचार किया। साथ ही जरूरतमंदों को दवाइयां, ओआरएस आदि वितरित की गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती अनीता देवी, अनिल कुमार, आशा कार्यकत्र्ता कविता देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सतेश्वरी देवी, दिवाकर आदि मौजूद रहे।