ग्रामीणों को दिया जा रहा आधुनिक विधि से मौन पालन का प्रशिक्षण
अल्मोड़ा। मौन पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सराईखेत में सात दिवसीय मौन पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें ग्रामीणों को आधुनिक विधि से मौन पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां करीब 37 से अधिक ग्रामीण प्रशिक्षण ले रहे हैं। उद्यान विभाग ग्रामीणों की आय बढ़ाने के उद्देश से मौन पालन का प्रशिक्षण दे रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ उनकी आय बढ़ाना है। इन दिनों विभाग की ओर से सराईखेत के प्राइमरी पाठशाला सारसों में ग्रामीणों को आधुनिक विधि से मौन पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि ग्रामीण आसानी से शहद का उत्पादन कर अपनी आजीविका को बढ़ा सके। यहां यहां प्रभारी उद्यान केंद्र सराईखेत के रोहित कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता श्याम सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।