ग्रामीणों ने की पानी वितरण व्यवस्था को पूर्व की भाँति रखने की मांग
अल्मोड़ा। नगर से लगे ग्रामीण क्षेत्र के लोग पानी वितरण की नई व्यवस्था में बदलाव से परेशान हैं। ग्रामीणों ने पानी वितरण व्यवस्था को पहले की तरह रखने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर 25 नवंबर को नगर के बेस चौराहे पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।
बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि न्याय पंचायत खत्याड़ी, बरसीमी, दियाली, सैनार, तलाड़ , पहल, माल, सरकार की आली, गरगूंठ, भनार में पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं दिया जा रहा है। पानी वितरण का समय भी तय नहीं किया गया है। महीने में रोस्टर के तहत केवल 15 दिन पानी दिया जा रहा है। इसके बाद भी जरूरत के हिसाब से पानी नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान हैं। उन्होंने कहा कि पहले जहां ग्राम पंचायत खत्याड़ी में सुबह के समय में पानी दिया जाता था। वहीं अब विभाग बिना लोगों की राय लिए शाम आठ बजे पानी दे रहा है। इससे ग्रामीणों की परेशानी दोगुनी हो गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द पानी की समस्या ओर पानी वितरण का समय सही नहीं किया गया तो ग्रामीण विभाग के प्रति आंदोलन छेड़ देंगे। नाराज ग्रामीणों ने 25 नवंबर से बेस चौराहे पर चक्का जाम की भी चेतावनी दी। यहां अर्जुन बिष्ट, राधा देवी, हरीश रावत, मदन सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह, हरीश कनवाल समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।