ग्रामीण डाक सेवकों ने विभाग पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
अल्मोड़ा। भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ अल्मोड़ा मंडल ने मंडल कार्यालय के आदेश पर आउट साइडर और एफजीदारों को हटाने पर आक्रोश जताया है। ग्रामीण क्षेत्रों में जीडीएस से दो-तीन काम करवाने को उनका उत्पीड़न बताया। उन्होंने कहा कि विभाग ग्रामीण डाक सेवकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। उन्होंने कहा कि नई नियुक्तियां न करने के कारण उत्तराखंड परिमंडल के आह्वान पर धरना-प्रदर्शन किया गया। साथ ही डाक अधीक्षक अल्मोड़ा के माध्यम से चीफ पोस्ट मास्टर जरनल देहरादून को ज्ञापन भी भेजा है। इससे पूर्व डाक सेवक संघ ने बैठक भी की। बैठक का संचालन जय गिरी गोस्वामी ने किया, जबकि अध्यक्षता भुवन चंद्र सिंह ने की। इस मौके पर भोपाल सिंह, विशन राम, दीपक सिंह नेगी, दिनेश बिष्ट, पूरन चंद्र पंत, देवेंद्र सिंह, गोपाल सिंह और शोभा बिष्ट आदि मौजूद रहे।