ग्रामीण डाक सेवकों ने नारेबाजी कर रोष जताया
नई टिहरी। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। नाराज डाक सेवकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये जल्द सभी मांगों पर निस्तारण की मांग की। नई टिहरी मुख्य डाक घर परिसर में जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आये डाक सेवकों ने लंबित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अपना धरना तीसरे भी जारी रखा। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रोष जताया। ग्रामीण डाक सेवक संगठन के मंडलीय अध्यक्ष राम किशोर बिष्ट ने कहा कि डाक सेवकों की हड़ताल के कारण ग्रामीण डाक घरों में डाक सेवा ठप पड़ गई है, जिसके कारण ग्रामीण लोगों को कई प्रकार की दिक्कतें उठानी पड़ रही है। कहा केंद्र सरकार और डाक विभाग के उच्चाधिकारी को ग्रामीणों क्षेत्र के लोगों की कोई चिंता नहीं है। डाक सेवक अभी शांति पूर्वक अपना आंदोलन चल रहे हैं, लेकिन जल्द उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं होता है, तो मजबूर उन्हें भूख हड़ताल सहित अन्य कदम उठाने होंगे। उन्होंने सरकार से समय रहते डाक सेवकों की मांगों पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। धरने पर बैठने वालों में मंडलीय सचिव राजपाल नेगी, अकबर पुंडीर, रजनी देवी, विजेंद्र राणा, राजवीर नेगी, मनोज सेमवाल, सुनीता नेगी, मुन्नी तोपवाल, दिनेश प्रकाश, गोपाल दत्त चमोली,दिनेश कुमार,इंद्र दत्त, चंद्रमणी, प्रवीण बंगारी, अनिता देवी, मनीष डोभाल सहित भारी संख्या डाक सेवक उपस्थित थे।