ग्रामीणों ने की मोबाइल टावर लगाने की मांग
उत्तरकाशी। बरसाली क्षेत्र के ग्रामीणों ने क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने की मांग की है। कहा कि संचार सुविधा न होने से क्षेत्र के लोग परेशान है। संचार सुविधा न होने से ग्रामीण अपनों से बात करने के लिए तरस गए हैं। भाजपा नेता व गढ़वाल मंडल विकास निगम के निदेशक लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री बीते दिनों मुलाकात कर बताया कि बरसाली क्षेत्र के सिंगोट, पाव, गढ, कुंसी, मांलीसेरा, नाकुरी, उपरिकोट, भराणगांव व कवा गांव में लंबे समय दूर संचार की व्यवस्था सही नहीं है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रसोई गैस सिलेंडर से लेकर कई कार्य अब ऑनलाइन ही होते हैं। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में संचार सुविधा न होने से परेशान हैं। कहा कि गांव के अधिकतर युवा मैदानी क्षेत्रों में नौकरी करते हैं। संचार सेवा न होने से लोग अपनों से बात तक नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने की मांग की है।