ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष उठाई बिजली, पानी, सड़क, संचार की समस्यायें
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विकासखंड रिखणीखाल की सीमांत व नौ किमी. तक फैली ग्राम सभा कांडा बैठक का आयोजन किया किया गया। बैठक में ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। विधायक ने ग्रामीणों को समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक महंत दलीप सिंह रावत ने राजकीय हाईस्कूल कांडा, प्राथमिक विद्यालय कांडा व पीपलेश्वर महादेव मंदिर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने धरती को हरा भरा बनाने में प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग की अपील की। वहीं ग्रामसभा में हो रही खेती हेतु सिंचाई की अनुपलब्धता से ट्यूबवेल विभाग की टीम ने सर्वेक्षण किया। टयूबवेल लगने से पचास हेक्टेयर तक भू-भाग की सिंचाई हो सकेगी।
शुक्रवार को कांडा गांव में आयोजित बैठक में खंड विकास कार्यालय अधिकारी, समाज कल्याण विभाग, मनरेगा, राजस्व विभाग, ट्यूबवेल विभाग, विद्युत विभाग, जल संस्थान, कृषि एवं भूमि संरक्षण विभाग, अतिरिक्त भूमि संरक्षण विभाग रिंगलाना, वन विभाग मैदावन, सिंचाई विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना। क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया विनीता ध्यानी की पहल पर पहली बार गांव में इस तरह से जनता की समस्याओं को सुना गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से पटल पर ही समाधान की सुविधा रहती है। सबके सहयोग से आगे भी ऐसे शिविर आयोजित किए जायेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में क्षेत्रीय विधायक ने लोगों को सरकार की नीतियों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से प्राथमिकता के साथ समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर दूरसंचार, तैड़ियाखाल से तैड़िया-ख्यूणीख्यात हल्का मोटर वाहन मार्ग निर्माण कार्य, सिंचाई गूलों की मरम्मत, पेंशन प्रकरणों, मनरेगा कार्यों, ग्रामसभा कांडा में एएनएम केंद्र चालू करने, स्कूल की चहारदीवारी, बद्रीनाथ मंदिर व पीपलेश्वर महादेव मंदिर सौंदर्यीकरण, खेती सुरक्षा बाड़, सरपंचों को काम दिये जाने, लैंटाना उन्मूलन, जिला परिषद मार्गों का निर्माण, क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं का नवीनीकरण, किसान सम्मान निधि, विद्युत आदि से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा की गई। सहायक खंड विकास अधिकारी सज्जन सिंह रावत ने ब्लाक स्तरीय योजनाओं को जनता के समक्ष रखा। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रधान अनीता देवी, मंडल अध्यक्ष राकेश देवरानी, न्याय पंचायत प्रभारी अनिल कुमार, अतुल अग्रवाल, विक्रम सिंह रावत, रिजवान खान, विकास चौधरी, आर ओ मैदावन नेहा चौधरी, विश्म्भर दत्त ध्यानी, महावीर सिंह, अनिल, उप प्रधान राम सिंह समेत ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एपी ध्यानी ने किया।