खोड़ बांगर में हुआ भव्य चक्रव्यूह का मंचन
रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली की सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत खोड़ में पांडव लीला समिति के सौजन्य से चक्रव्यूह का शानदार मंचन किया गया, जिसमें अर्जून पुत्र अभ्युमन्यु का कौरव सेना द्वारा छलकट से वध करने का शानदार मंचन किया गया। रविवार को पांडव लीला समिति खोड़ बांगर द्वारा आयोजित महाभारतकालीन चक्र व्यूह के आयोजन में गुरु द्रोणाचार्य द्वारा रचित चक्र व्यूह में वीर अभिमन्यु ने कौरव सेना का डट कर मुकाबला करते हुए सातवें द्वारा पर वीर गति को प्राप्त हो गया, कलाकारों द्वारा महाभारतकालीन विधा का शानदार मंचन किया। इस दौरान दूर दराज से आए ग्रामीणों ने कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए पांडव पश्वागणों से आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने रिबन काट कर लीला का शुभारंभ करते हुए कहा कि क्षेत्र में धार्मिक व पौराणिक संस्ति के आयोजन से जहां हमारी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक होता है, वहीं इस प्रकार के आयोजन से गांव में मेल मिलाप व आपसी भाईचारा और समृद्घि के साथ साथ खुशहाली का वातावरण पैदा होता है। उन्होंने युवाओं व महिलाओं से क्षेत्र के विकास में एकजुट होकर आगे आने का आह्वान किया है। इस अवसर पर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र भण्डारी, प्रधान खौड़ प्रदीप राणा, ग्राम पंचायत अध्यक्ष हुक्म सिंह भंडारी, युवक मंगल दल अध्यक्ष अवतार सिंह राणा, पांडव लीला समिति अध्यक्ष छोटा सिंह राणा, निर्देशक चतर सिंह भंडारी, चक्र व्यूह मंचन के अध्यक्ष मातबर सिंह राणा सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।