ग्रैंड मिक्स बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। स्पोट्र्स क्लब दुर्गापुर द्वारा आयोजित ग्रैंड मिक्स बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू हो गया है। पहले दिन जूनियर वर्ग एकल में 16 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जूनियर वर्ग एकल में मोहित, नमन नेगी, जूनियर डबल्स वर्ग में नमन व मोहित, वंश व मानस ने फाइनल में प्रवेश किया।
टूर्नामेन्ट का शुभारंभ शुक्रवार को समाजसेवी राम सिंह रावत, कुणाल रावत, सहायक अभियंता अजित गुसाईं ने संयुक्त रूप से किया। पहले दिन जूनियर वर्ग एकल में 16 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सेमीफाइनल में मोहित ने वंश को 21-13 से और नमन नेगी ने आयुष को 21-18 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि जूनियर के डबल्स वर्ग में नमन व मोहित की जोड़ी ने प्रखर व अरुण को 21-16 से हराकर फाइनल में और वंश व मानस ने गौरव व आयुष को 21-11 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग सिंगल में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया, जबकि डबल्स में 6 टीमों ने भाग लिया। शनिवार को सीनियर वर्ग के सभी, ओपन एवं वेटरन वर्ग के सिंगल और डबल्स प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।