जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जन्माष्टमी के उपरांत लक्ष्मी नारायण मंदिर की ओर से शहर में राम-ढोल झांकी निकाली गई। मनमोहक झांकियों को देखने के लिए सड़क पर श्रद्धलुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी।
मंगलवार शाम हिंदू पंचायती धर्मशाला से शोभायात्रा निकाली गई। झांकी बदरीनाथ मार्ग, पटेल मार्ग, झंडाचौक, नजीबाबाद रोड, स्टेशन रोड से होते हुए वापस हिंदू पंचायती धर्मशाला में पहुंची। झांकी में श्रीराम, माता सीता और भ्रातृ लक्ष्मण एक साथ बैठे, भगवान शिव, पार्वती व कृष्ण-राधा की झांकी मौजूद थी। सिख समुदाय के युवाओं की ओर से हैरतअंगेज करतब भी दिखाए जा रहे थे। हर्ष भाटिया ने बताया कि मंदिर की ओर से प्रति वर्ष जन्माष्टमी के उपरांत राम ढोल झांकी निकाली जाती है। जगह-जगह शहरवासियों ने झांकी का स्वागत भी किया। प्रसाद ग्रहण करने के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही थी।