नवरात्र के प्रथम दिन निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी विकास मिशन की ओर से नवरात्र के प्रथम दिन क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान नौ दिन तक सांगुड़ा मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम भी होंगे। बैठक में नवरात्र पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई।
मिशन के अध्यक्ष मदन सिंह रावत ने बताया कि नवरात्र के प्रथम दिन नौ अप्रैल को बिलखेत चौक से सांगुड़ा मंदिर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। साथ ही 18 अप्रैल को भंडारा भी होगा। कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सदस्यों व पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई। इस मौके पर कोषाध्यक्ष आलोक नैथानी, पुष्पेंद्र राणा, राजेंद्र सिंह, भारत भूषण नैथानी, जानकी प्रसाद नैथानी, मनोज नैथानी, अंजू बिष्ट, मातबर सिंह आदि मौजूद रहे।