सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर रुद्रप्रयाग जिले में आयोजित होंगे भव्य कार्यक्रम

Spread the love

23 से 30 मार्च तक दोनों विधानसभा व सभी ब्लॉकों में बहुउद्देशीय एवं स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : 23 मार्च को ’सेवा, सुशासन एवं विकास’ पर कार्य करते हुए राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 23 से 30 मार्च तक जनपद के सभी विधानसभा एवं विकासखंड़ों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम की तैयारियों के संदर्भ में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने जिला कार्यालय एनआईसी सभागार में कार्यक्रम के नोडल अधिकारियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के बाद जिलाधिकारी ने मुख्य कार्यक्रम स्थल गुलाबराय मैदान का भी निरीक्षण किया तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए।
शुक्रवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि 23 मार्च को जनपद मुख्यालय के गुलाबराय मैदान में जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय शिविरों एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कृषि, उद्यान, डेयरी, पशुपालन, सहकारिता, मत्स्य, रेशम एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को सभी तैयारियां पूर्ण करने एवं लाभार्थियों को और अधिक जानकारियां देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। जन सेवा थीम पर आयोजित इन कार्यकमों में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सरकार के 3 वर्षों के कार्यों को आम जनता तक प्रसारित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि 23 मार्च को गुलाबराय मैदान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा, जिसमें राज्य सरकार की पिछले 3 वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के साथ साथ समाज कल्याण, शिक्षा, कृषि, बागवानी, मत्स्य, पशुपालन एवं विद्युत इत्यादि विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां विभागीय योजनाओं संबंधी विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री द्वारा देहरादून से वर्चुअल संबोधन किया जाना है, जिसे सभी विधानसभा व ब्लॉकों में एलईडी लगाकर प्रसारित किया जाएगा एवं स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। बैठक/निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कौंडे, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्र सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *