राम, लक्ष्मण और सीता के वनवास से लौटने पर किया भव्य स्वागत
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : राम, लक्ष्मण और सीता के वनवास से लौटने पर नगर के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान परंपरागत वाद्ययंत्रों के साथ मनमोहक झांकी निकाली गई। जिसको देखने लोगों की भारी भीड़ लगी रही। इस दौरान नगर क्षेत्र में जय श्री राम के नारों की गूंज रही।
रामलीला मैदान में एकादशी दिवस पर राम, लक्ष्मण और सीता के अयोध्या वापसी एवं भरत मिलाप का शानदार मंचन हुआ। इस मौके पर हनुमान मंदिर से नगर के मुख्यमार्गों पर सोहन लाल और उनकी टीम के ढोल दमाऊं एवं रणसिंघा की धुन पर भव्य झांकी निकाली गई। झांकी के रामलीला मैदान पहुंचने पर ढोल-दमाऊं से देवी देवताओं के जागरों के साथ उनका आह्वान किया गया। मौके पर भरत और शत्रुघन द्वारा भगवान राम की चरण पादुका की आरती और वंदना की गई। झांकी में रामलीला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कैंतुरा, उपाध्यक्ष देवेंद्रमणि मिश्रा, निर्देशक वीरेंद्र रतूड़ी, संगीतकार पंकज, बुद्धिबल्लभ उनियाल, जयदेव सडाना, टीसी थपलियाल, अनिरुद्ध, राघव जोशी, शिवलाल, संजय पांडे, दीपक उनियाल, सुजीत अग्रवाल, दिनेश असवाल, हरी प्रसाद उनियाल, विपिन गौतम, ओपी गोदियाल, अतुल उनियाल, अमित असवाल, आकाश अग्रवाल, हिमांशु बहुगुणा व प्रियव्रत आदि शामिल रहे।