सनातन महापरिषद की ओर से गीता प्रचार-प्रसार के लिए निकाली गई थी रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
लखनऊ : सनातन महापरिषद की ओर से उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों के लिए निकाली गई रैली के लखनऊ पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान आमजन से अपने जीवन में गीता के संदेश को अपनाने की अपील की गई।
भारत सनातन महापरिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएम पांडेय ने बताया कि पांच जनवरी को गीता का संदेश साइकिल संग रैली को लखनऊ से उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना की गई थी। रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। गांव-गांव जाकर लोगों को अपने जीवन में गीता के संदेश को अपनाने की अपील की गई। कहा कि गीता में जीवन की सफलता का संदेश छिपा हुआ है। जन-जन को इसके प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। कहा कि 15 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का समापन करेंगे। इस दौरान कामिनी मिश्रा की ओर से रचित श्रीमद्भगवत गीता प्रतीकात्मक चित्रण प्रतिका का भी विमोचन किया जाएगा। साथ ही साइकिल रैली में प्रतिभाग करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। रैली के सफल संचालन में कंटोमेंट बोर्ड के सदस्य प्रमोद शर्मा, सनातन महापरिषद के प्रदेश अध्यक्ष एके सक्सेना, ओमप्रकाश नाथ तिवारी, दिनेश चंद्र, प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, परेश गौड़, विमल सक्सेना, हरिओम पारासर, अवधेश चंद्र, ललित पांडेय अनवर हुसैन, रजा हुसैन, गौरव, ओमप्रकाश, शशि भूषण चौधरी, सुजाता पाल सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।