क्षेत्र के युवाओं को खेल से जुड़ने का किया आह्वान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निकली मशाल तेजस्विनी व शुभंकर मोली का कोटद्वार में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान शहर में रैली भी निकाली गई। रैली का खेल प्रमियों ने जगह-जगह स्वागत किया।
38वें राष्ट्रीय खेल के प्रचार-प्रसार के लिए निकली मशाल तेजस्विनी व शुभंकर मौली मंगलवार रात कोटद्वार पहुंच गई थी। इसके उपरांत बुधवार सुबह दस बजे राजकीय स्टेडियम कोटद्वार से मशाल व शुभांकर मोली रैली के रूप में रवाना हुए। इससे पूर्व स्टेडियम में बड़ी संख्या में पहुंचे विद्यार्थियों व खेल प्रेमियों ने मशाल व शुभांकर मोली का स्वागत किया। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का मौका मिलना हम सबके लिए गर्व का विषय है। कहा जिला प्रशासन जनपद में खेल सुविधाओं को विकसित करने के लिए प्रयास कर रहा है। हमारा उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को आगे लाना है। जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान ने बताया कि मशाल तेजस्विनी और शुभंकर मौली दुगड्डा से होते हुए लैंसडौन व जयहरीखाल पहुंचेंगे। 23 जनवरी को जयहरीखाल से गुमखाल, सतपुली, पाठीसैंण, अगरोड़ा से पौड़ी के लिए रवाना होंगे। 24 जनवरी को पौड़ी शहर भ्रमण के बाद रांसी स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 25 जनवरी को मसाल तेजस्विनी श्रीनगर होते हुए देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी। रोटरी क्लब के अध्यक्ष गुरुबचन सिंह व सचिव डीपी सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलता है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अनिल गब्र्याल, अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र सिंह, ज्योति स्वरूप, मनीष अग्रवाल, वाईपी गिलरा, कुलदीप अग्रवाल, दिनेश गौड़, अदित्य ध्यानी, प्रतिभा बिष्ट, ओजस रावत, सरिका रावत, विकास गुप्ता आदि मौजूद रहे।