शहीद सम्मान यात्रा का कीर्तिनगर में भव्य स्वागत
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। शहीदों के सम्मान में आयोजित शहीद सम्मान यात्रा रविवार को कीर्तिनगर पहुंची। यहां यात्रा का स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। देहरादून में बनने वाले सैन्य धाम के निर्माण में शहीदों की आंगन की मिट्टी को एकत्रित करने के लिए शहीद सम्मान यात्रा निकाली जा रही है।
रविवार को यहां पहुंची शहीद सम्मान यात्रा में शामिल लोगों ने शहीद शिव सिंह राणा के घर के आंगन की मिट्टी ली। यात्रा में शामिल देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि उत्तराखंड में पांचवे धाम के रूप में सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से मिट्टी एकत्रित की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जहां से सर्वाधिक संख्या में लोग भारतीय सेना का हिस्सा हैं। आज बड़ी संख्या में यहां के युवा देश के बॉर्डर पर आतंकवादियों और देश के दुश्मनों के खिलाफ खड़े होकर देश की रक्षा में जुटे हुए हैं। हम सबका दायित्व है कि हम इन सभी का सम्मान करें। यात्रा में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जीसी चंद्र, कैप्टन हिम्मत सिंह, कैप्टन सुरेन्द्र सिंह, एसडीएम कीर्तिनगर सोनिया पंत, पूर्व प्रधान गौरसाली वासुदेव भट्ट, मीडिया प्रभारी भाजपा दीपक राणा, आशा पैन्यूली आदि मौजूद थे।