दादा पर मंदबुद्धि युवती से दुष्कर्म का आरोप
रुड़की। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर मंदबुद्धि युवती के साथ परिवार के दादा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया है। एसएसआई आमिर खान ने बताया कि पीड़ित युवती के परिजनों ने तहरीर देकर बताया कि मंदबुद्धि युवती के साथ परिवार के दादा ने दुष्कर्म किया है, जिसको गांव के लोगों ने गुरुवार को देख लिया। जब गांव के लोग आरोपी के पास पहुंचे तो वह वहां से भाग गया। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर करीब आरोपी दादा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।