दादा-दादी बच्चों के लिए नैतिक मूल्यों और परंपराओं के प्रथम शिक्षक

Spread the love

नवयुग पब्लिक स्कूल में किया ग्रैंड पेरेंट्स डे का भव्य आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नवयुग पब्लिक स्कूल मोटाढाक कोटद्वार में शनिवार को ग्रैंड पेरेंट्स डे बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बच्चों ने अपने दादा-दादी एवं नाना-नानी के सम्मान में प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों ने भी अपने जीवन के अनुभव साझा किए और बच्चों को मेहनत, ईमानदारी तथा अनुशासन की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दी प्रज्जवलित कर की। तत्पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। इसके बाद नन्हे बच्चों ने कविताएं, गीत और नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग कर दिया। सबसे आकर्षण का केंद्र रहा भावनात्मक नाटक दादा-दादी एक अनमोल धरोहर, जिसमें बच्चों ने दिखाया कि कैसे दादा-दादी का स्नेह, अनुभव और संस्कार जीवन की सबसे बड़ी पूंजी हैं। नन्हे कलाकारों की अदायगी ने सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों की आंखें नम कर दीं और वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने अपने संबोान में कहा कि दादा-दादी बच्चों के लिए नैतिक मूल्यों और परंपराओं के प्रथम शिक्षक होते हैं। उनका सान्निध्य बच्चों को सही दिशा देता है और जीवन में धैर्य, अनुशासन एवं संस्कारों की नींव रखता है। विद्यालय की प्रशासक अर्पिता नेगी ने बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम पीढ़ियों के बीच संवाद और आपसी स्नेह को और मजबूत बनाते हैं। विद्यालय के संस्थापक हुकुम सिंह नेगी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बुज़ुर्गों का अनुभव और आशीर्वाद को नई पीढ़ी के लिए संस्कारों की प्रयोगशाला बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *