मुंबई इंडियंस फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, बूम-बूम बुमराह टीम से जुड़े

Spread the love

-आरसीबी के खिलाफ कल खेलेंगे?
मुंबई,। आईपीएल 2025 में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन के निराश मुंबई इंडियंस फैंस के लिए रविवार को एक बड़ी खुशखबरी आई है. एमआई कैंप में जसप्रीत बुमराह की बहुप्रतीक्षित वापसी आखिरकार पूरी हो गई है. फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए यह बड़ी खबर शेयर की है जो उनकी टीम और फैंस का मनोबल बढ़ाएगी.
मुंबई इंडियंस के दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चिर-प्रतिद्वंद्वी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम में शामिल हो गए हैं.
मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से बुमराह का एक स्पेशन वीडियो शेयर करते हुए उनकी टीम में वापसी की घोषणा की. वीडियो को रेडी टू रोअर कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया. जिसमें बुमराह को शेर के रूप में दर्शाया गया है और कहा है कि शेर जंगल में दहाडऩे के लिए पूरी तरह से तैयार है.
बता दें कि, जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में पीठ में समस्या हुई थी. वह जनवरी की शुरुआत से ही मैदान से बाहर हैं. रिहैब के लिए बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में थोड़े समय के लिए रहने के बाद अब बुमराह मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. भारतीय तेज गेंदबाज ने इस सीजन में फ्रेंचाइजी के लिए किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लिया है, फैंस उनकी टीम में वापसी का बेसब्री का इंतजार कर रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से उबरने के बाद आज ही मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हैं. एमआई को सोमवार, 7 अप्रैल को अपने होम ग्राउंड पर आरीसीबी के खिलाफ अहम मुकाबला खेलना है. बुमराह के अनुपलब्ध होने के कारण टीम ने अब तक 4 में से 3 गंवाए हैं. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि बुमराह कल वानखेड़े में होने वाले मुकाबले मे खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि, वह खेलेंगे या नहीं ये स्पष्ट तो मैच से पहले टॉस के दौरान ही हो पाएगा.
मुंबई इंडियंस ने अब तक आईपीएल 2025 में 4 मैच खेले हैं, जिसमें 3 में उसे हार मिली है और 1 मैच उसने जीता है. 5 बार की चैंपियन टीम प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल 8वें नंबर पर है. बुमराह की गैर-मौजूदगी में ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर अब तक तेज गेंदबाजी की कमान संभाल रहे थे.
2013 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले बुमराह ने 133 मैचों में 165 विकेट लिए हैं. डेब्यू के बाद से वह एकमात्र आईपीएल सीजन 2023 में नहीं खेल पाए थे, जब उन्हें पीठ में चोट लग गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *