गोपेश्वर में बीज बम अभियान का शानदार आगाज
चमोली। धरती की हर उपयुक्त और बंजर भूमि पर पौधे उगाने के रचनात्मक अभियान बीज बम से चमोली जिले के छात्र-छात्राएं, वन विभाग और ग्रामीण जुड़ रहे हैं। मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज ग्वाड़ में बीज बम का शानदार आगाज हुआ। चमोली जनपद में विद्यालयों व ग्रामीण महिलाओं के मध्य संकल्पतरू फाउंडेशन के गोडसे द्वारा बीज बम का छिड़काव किया जा रहा है। धरती की हरियाली और खुशहाली को बढ़ाने के संकल्प का अभियान उत्साह से शुरू हुआ। राजकीय इंटर कलेज गोदली में भी बीज बम अभियान की शुरुआत हुई। मंगलवार को राइंका ग्वाड़ में बीज बम अभियान में छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने उल्लास के साथ भाग लिया। मुख्य अतिथि डीएफओ केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग इंद्र सिंह नेगी, विशिष्ट अतिथि जनपद चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला के नेतृत्व में पौधरोपण तथा तकनीकी विधि ड्रोन द्वारा बीज का छिड़काव विद्यालय परिसर वह सेवित क्षेत्र में किया गया। संकल्पतरू फाउंडेशन के डायरेक्टर आलोक भंडारी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी तथा आमजन से कार्यक्रम में सहभागिता के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की अपील की। मौके पर कार्यक्रम के संस्थापक अपूर्व भंडारी के सहयोग से पूरे उत्तराखंड में हरियाली को बढ़ाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिससे कि आने वाले समय में इस धरती को बचाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान कर सकें। कार्यक्रम के जिला संयोजक पेड़ वाले गुरुजी धन सिंह घरिया के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है, जिससे कि बीज बम मिशन को जन-जन तक पहुंचाया जाए।