जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राज्य स्थापना दिवस के मौके पर ग्रीन आर्मी देवभूमि की ओर से क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों से शहर को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने में सहयोग की अपील की गई।
संस्था की ओर से सिद्धबली पार्क सहित शहर के अन्य स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। सदस्यों ने जगह-जगह फैली गंदगी को एक जगह एकत्रित कर उसे नष्ट किया। कहा कि स्वच्छ व स्वस्थ भारत निर्माण में हम सभी को अपना सहयोग देना चाहिए। स्वच्छता ही सेवा के मूलमंत्र के साथ संस्था लगातार स्वच्छता अभियान चलाती रहती है। अभियान के दौरान लोगों से प्लास्टिक के कबाड़ को इधर-उधर न फेंकने की भी अपील की गई। कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण का मुख्य कारण है। जिसके कारण कई घातक बीमारियां हो सकती है। इस मौके संस्था के अध्यक्ष शिवम नेगी, उपाध्यक्ष शालिनी नेगी, कोषाध्यक्ष सौरभ धूलिया, सहसचिव शालिनी कुलाश्री, अभय जुयाल, सुशांत कोहली, दीपक मैंदोला, संदीप रावत, कुलवीर नेगी, सुमित नेगी, सतेंद्र गुसाईं आदि मौजूद रहे।