चारधाम यात्रा के लिए वाहनों ग्रीन कार्ड बनने शुरू
पौड़ी। चारधाम यात्रा को लेकर परिवहन महकमे की ओर से ग्रीन कार्ड बनने शुरू हो गए है। ग्रीन कार्ड बनाने के लिए संभाग के पौड़ी सहित चार दफ्तरों में यह व्यवस्था की गई है। चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहन के स्वामियों से कहा गया है कि ग्रीन कार्ड बनाने से पहले अपने वाहनों की फिटनेश से लेकर इंजन, लाइट आदि सभी कुछ देखे। बिना फिटनेश के वाहनों के ग्रीन कार्ड नहीं बनाएं जाएंगे। पौड़ी के आरटीओ द्वारिका प्रसाद ने बताया कि चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। 21 अप्रैल से परिवहन की चेक पोस्ट सोन प्रयाग में शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही चारधाम यात्रा पर आने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए रूटीन दल के अलावा तीन अन्य दल भी रहेंगे।जिसमेंाषिकेश से श्रीनगर रूट, रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड और रुद्रप्रयाग से बदरीनाथ रूट पर एक-एक दल वाहनों की चेकिंग के लिए तैनात किया गया है। पौड़ी के आरटीओ द्वारिका प्रसाद ने बताया कि अभी तक कर्णप्रयाग में 50 और कोटद्वार में 65 ग्रीन कार्ड बने है। वाहन स्वामियों के लिए ग्रीन कार्ड बनाने की सुविधा इसके साथ ही पौड़ी, रुद्रप्रयाग में भी है। इन दफ्तरों से भी चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहन के लिए ग्रीन कार्ड बनाएं जा सकते है। यात्रा को देखते हुए सोनप्रयाग में चेक पोस्ट 21 अप्रैल से काम करनी शुरू करेगी। इसके लिए स्टाफ की तैनाती कर दी गई है। यहां दो पालियों में कार्मिक ड्यूटी पर रहेंगे। सोनप्रयाग से गौरीकुंड रूट के लिए चारधाम यात्रियों के लिए करीब 500 टैक्सी-मैक्सी की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में यहां यूनियन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर ली गई है।