ग्राउंड जीरो का पहला गाना सो लेने दे हुआ रिलीज, इमोशनल गाना छू गया सबका दिल, जुबिन नौटियाल ने लगाए सुर

Spread the love

एक्सेल एंटरटेनमेंट ने हाल ही में ‘ग्राउंड जीरो’ का धमाकेदार ट्रेलर जारी किया। जिसने दर्शकों को बेहद हैरान किया और अब फिल्म का पहला गाना ‘सो लेने दे’ भी रिलीज़ हो गया है। यह गाना उन अनसुनी लड़ाइयों और देश की रक्षा में जुटे जवानों की साहसिकता को गहराई से दर्शाता है। ग्राउंड जीरो, क्चस्स्न के पिछले 50 वर्षों के सबसे सफल अभियानों पर आधारित एक सच्ची घटना से प्रेरित है।ट्रेलर के अंत में ‘सो लेने दे’ की झलक ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था, और अब जब पूरा गाना सामने आया है, तो यह देशभक्ति, जुदाई और आंतरिक शक्ति की गहराई को और भी स्पष्ट करता है। जुबिन नौटियाल और अफसाना खान की भावपूर्ण आवाज़ में गाया गया यह गाना, वायु के इमोशनल बोलों और तनिष्क बागची तथा आकाश राजन की संगीत रचना के साथ मिलकर बलिदान और कर्तव्य को एक सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता है।यह केवल एक गाना नहीं है, बल्कि एक गहरा अनुभव है जो खत्म होने के बाद भी दिल में गूंजता रहता है। ‘सो लेने दे’ एक ऐसा भावनात्मक आधार प्रस्तुत करता है जो ग्राउंड जीरो की असली आत्मा को उजागर करता है, कठिन परिस्थितियों में भी अडिग रहने की भावना और देश के वीर जवानों की कभी हार न मानने की प्रेरणा को दर्शाता है।ग्राउंड जीरो एक रोमांचक एक्शन फिल्म है, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। तेजस देवस्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का सह-निर्माण कई प्रतिभाशाली व्यक्तियों ने किया है, जिनमें कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी. सिधवानी, अर्हन बगाटी, टैलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय शामिल हैं। ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *