हरकी पैड़ी पर हुआ सामूहिक राष्ट्रगान कार्यक्रम आयोजित
हरिद्वार। अमृत महोत्सव के तहत केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा ने शनिवार को हरकी पैड़ी में सामूहिक राष्ट्रगान कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल रहे। उन्होंने कहा कि देश भर में कोरोना से निपटने को निशुल्क टीकाकरण अभियान में अब तक 55 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। कहा कि 5000 तिरंगे भाजपा कार्यकर्ता बाजार और आवासों में लगाएंगे। कार्यक्रम संयोजक आशुतोष शर्मा ने बताया कि एक तरह से हरकी पैड़ी पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल द्वारा अमृत महोत्सव पर्व का शुभारंभ किया गया है। भाजपा आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है। इस दौरान नरेश बंसल ने कहा कि हमारे देश के युवा, बुजुर्ग व महिलाओं ने जान की बाजी लगाकर आजादी हासिल की। जिसके फलस्वरूप आज भारत विश्व शक्ति के रूप में ऊभर कर सामने आ रहा है। यह भारत की उस संघर्षपूर्ण इतिहास की पहचान है। हम किसी भी विषम परिस्थिति में न हारेंगे न थकेंगे। आज देश का युवा, डाक्टर, वैज्ञानिक समेत हर वर्ग कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए मोदी के साथ खड़ा है। हरिद्वार की हरकी पैड़ी से सामूहिक राष्ट्र गान कर तिरंगा ध्वज वितरण का काम शुरू किया गया है। जिससे हर इंसान राष्ट्रभक्ति का संकल्प ले।
सांसद ने क्षेत्र के सभी दुकानदारों को तिरंगा देते हुए कहा कि वे इस ध्वज को सम्मानजनक रूप में प्रतिष्ठान व आवास पर लगाएं। इस अवसर पर श्री गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, राजीव भट्ट, राहुल शर्मा, राहुल कांडपाल, प्रदीप कालरा, प्रमोद शर्मा, रोहित साहू, राजीव पाराशर, संगीत मदान, संजीव शर्मा, रविदत्त पप्पी, विवेक मिश्रा, भारत भूषण, वीरेंद्र तिवारी, तरुण नैय्यर, कमल बृजवासी, राजू बख्शी, संदीप शर्मा, सन्नी शर्मा आदि शामिल रहे।