जिपं सदस्यों के दल ने की डीएम से भेंट
बागेश्वर। जिला पंचायत के कुछ सदस्यों ने जिला पंचायत पर उन्हें अंधेरे में रखने का आरोप लगाया है। इस समस्या के समाधान को लेकर जिलाधिकारी से मिले। उन्होंने इस मामले को लेकर जिला प्रभारी मंत्री के सम्मुख रखने की इच्छा जताई है। उन्होंने प्रभारी मंत्री के भ्रमण कार्यक्रम की सूचना उन्हें भी देने की मांग की है। शामा के जिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी के नेतृत्व में निर्वाचित सदस्यों का शिष्टमंडल शुक्रवार को डीएम विनीत कुमार से मिला। ऐठानी ने बताया कि कुछ पार्टी विशेष क?े लोग जनप्रति?निधियों से जिला योजना के तहत योजनाओं के प्रस्तावित होने की बात कर रहे हैं, जबकि ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों को इसकी जानकारी तक नहीं है। कहा? कि जिला पंचायत निर्वाचित लोगों को अंधेरे में रखकर योजनाएं प्रस्तावित कर रही है। जो सरासर अनुचित है। उन्होंने कहा ??कि निर्वाचित सदस्य अपनी समस्या को प्रभारी मंत्री के सम्मुख रखना चाहते हैं। सदस्यों ने डीएम से प्रभारी मंत्री के भ्रमण कार्यक्रम की सूचना निर्वाचित सदस्यों को देने की भी मांग की। इस मौके पर जिपं उपाध्यक्ष नवीन परिहार, पूजा आर्या, गोपा धपोला, इंद्रा परिहार, सुरेश खेतवाल, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण आदि मौजूद रहे।