ग्रोथ सेंटर के लिए 30 लाख रुपये के बजट की स्वीकृति

Spread the love

रुद्रप्रयाग। जिले में समेकित बाल विकास योजना के तहत ग्रोथ सेंटर के लिए 30 लाख रुपये के बजट की स्वीकृति मिली है। सेंटर का निर्माण कार्य जिला उद्योग केंद्र भटवाड़ीसैंण के समीप किया जा रहा है। इसके संचालन का जिम्मा स्वयं सहायता समूह को सौंपा जाएगा। जिससे स्थानीय उत्पादों की बिक्री से हस्तशिल्पियों को अच्छा मुनाफा मिल सके। गुरुवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह ने भटवाड़ीसैंण में ग्रोथ सेंटर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्थानीय संसाधनों के अनुरूप ग्रोथ सेंटर बनाए जा रहे है, जो अब पहाड़ के लिए ग्रामीण विकास का केंद्र बनेंगे। ग्रोथ सेंटर का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों की बिक्री गांव के पास होने से उत्पादकों को अच्छी कीमत मिल सके। सहायक परियोजना निदेशक रमेश कुमार ने बताया कि ग्रोथ सेंटर के संचालन के लिए परकंडी ग्राम के जागरूक स्वयं सहायता समूह का चयन किया गया है। इस अवसर पर सीडीओ मनविदर कौर, उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एचसी हटवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *