ग्रोथ सेंटर विकसित करने को बनाई जा रही कार्ययोजना
बागेश्वर। प्रदेश के विभिन्न जिलों में ग्रोथ सेंटर विकसित करने के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। मुख्य सचिव ने ग्रोथ सेंटर को लेकर डीएम से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्रोथ सेंटर स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराना है। ताकि स्वरोजगार को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुख्य सचिव ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना से कोविड-19 के कारण पहाड़ लौटे लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने ग्रोथ सेंटरों में उत्पादों की क्वालिटी, मार्केटिंग, ऑनलाइन मार्केटिंग ब्रांडिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा। डीएम से जिले में बेहतर ढंग से कार्ययोजना बनाने को कहा ताकि सरकार के उद्देश्य को मूर्त रूप दिया जा सके। समीक्षा के दौरान डीएम विनीत कुमार ने बताया कि ग्रोथ सेंटर को विकसित करने के लिए आजीविका परियोजना कार्य कर रही है। देवलधार में स्थानीय उद्यमियों के तैयार किए गए ताम्र आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने व बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 25 लाख 75 हजार की लागत से ग्रोथ सेंटर प्रस्तावित है। ताकि स्थानीय कारीगर लाभान्वित होंगे। वीसी में सीडीओ डीडी पंत, महाप्रबंधक जिला उद्योग जीपी दुर्गापाल, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।