जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन : आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में मेजर सुदीप कुमार (ट्रेनिंग बटालियन) जीआरआरसी ने विद्यार्थियों के समक्ष ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रेरणादायी एवं ज्ञानवर्धक प्रस्तुति दी।
आकर्षक स्लाइड शो के माध्यम से उन्होंने बताया कि पहलगाम अटैक के बाद ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना का एक साहसिक और रणनीतिक सैन्य अभियान था, जिसका मुख्य उद्देश्य देश की सुरक्षा सुनिश्चित करना, आतंकवाद का उन्मूलन करना और सीमा क्षेत्रों में स्थायी शांति स्थापित करना था। मेजर सुदीप कुमार ने विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि भारतीय सेना किसी भी जगह किसी भी विषम परिस्थिति में अपने दुश्मनों का अदम्य साहस के साथ मुकाबला करने को हमेशा तत्पर रहती है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आम नागरिकों को भी एक इनफॉरमेशन वॉरियर की तरह सजग रहकर काम करना चाहिए। उनकी इन प्रेरक बातों ने बच्चों के हृदय में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने विद्यालय के चेयरमैन विनोद सिंह नेगी, वीएसएम, कमांडेंट जीआरआरसी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के हृदय में देशभक्ति, अनुशासन और सेवा-भावना के बीज रोपते हैं।