व्यापारियों ने की जीएसटी की प्रक्रिया को सरल करने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन से जुडे़ व्यापारियों ने केन्द्र सरकार से जीएसटी की प्रक्रिया को सरल करने की मांग की। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने जीएसटी संबंधी नियमों/शर्तों को इतना सख्त कर दिया है, इस कारण हर छोटा/बड़ा व्यापारी पेपर वर्क करने में परेशान हो गया है।
गुरूवार को एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष दिनेश ऐरन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कंपनियों द्वारा अनावश्यक दबाव डिस्ट्रीब्यूटर्स पर बनाया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि किसी भी कंपनी द्वारा एसोसिएशन के सदस्य का उत्पीड़न किया गया तो प्रांत स्तर पर मुद्दा उठाया जाएगा। बैठक में कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने आय-व्यय ब्यौरा एवं बैंक डिटेल्स की जानकारी दी। बैठक का संचालन महासचिव श्याम सुंदर ने किया। बैठक में गोपाल कृष्ण अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, आनंद प्रकाश गुप्ता, हरिओम अग्रवाल, विजय नौटियाल, संजय रस्तोगी, पवन अग्रवाल, अजीत अग्रवाल, धनेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, संदेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।