जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार
कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत जशोधरपुर औद्योगिक आस्थान स्थित दो इकाइयों में राज्य कर विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने फैक्ट्री से संबंधित विभिन्न दस्तावेजों की भी जांच की।
शुक्रवार सुबह हरिद्वार संभाग से आई जीएसटी टीम ने फैक्ट्रियों में छापेमारी की। जैसे ही टीम औद्योगिक आस्थान परिसर में पहुंची वहां मौजूद फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान टीम ने फैक्ट्री के आवश्यक दस्तावेजों को भी खंगाला। स्टेट लेबल डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि उनके पास कुछ फैक्ट्रियों के द्वारा जीएसटी न भरने को लेकर शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर टीम ने छापेमारी की है। फैक्ट्री संचालकों को राज्य कर विभाग की ओर से विशेष आवश्यक निर्देश भी दिए गए।