उत्तराखंड

गुरिल्लों ने धरासू में गंगोत्री हाईवे जाम किया

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

उत्तरकाशी। एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन उत्तरकाशी से जुड़े गुरिल्लाओं ने सूची उपलब्ध कराने सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरासू बैंड के पास गंगोत्री हाईवे पर चक्का जाम लगाया। मौके पर धरना देते हुए गुरिल्लाओं ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। एसडीएम भटवाड़ी के आश्वासन पर डेढ़ घंटे बाद गुरिल्लाओं ने चक्काजाम खोला। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को सुबह 10 बजे एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला धरासू बैंड के पास गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकत्रित हुए और उसके बाद नारेबाजी करते हुए हाईवे चक्काजाम किया। संगठन के जिला महासचिव महावीर सिंह रावत के नेतृत्व में चक्काजाम करते हुए गुरिल्लाओं ने जिला प्रशासन से शीघ्र ही सभी एसएसबी प्रशिक्षितों की सूची उपलब्ध करवाने की मांग रखी। इसके अलावा शैक्षिक योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी देने, आयु पार कर चुके प्रशिक्षितों को सम्मानजनक पेंशन देने, मृतक आश्रितों को पेंशन एवं आर्थिक सहायता दिये जाने तथा सत्यापन सूची में टूटे हुये गुरिल्लाओं का सत्यापन की मांग उठाई। मौके पर उपस्थित एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान ने गुरिल्लाओं से वार्ता कर आश्वस्त किया कि जो लिस्ट अभी तक प्रशासन के पास उपलब्ध है, उनका सत्यापन कर एसएसबी को भेज दी गयी है। जैसे ही बाकघ्ी बची गुरिल्लाओं की लिस्ट आयेगी, उसे भी जल्द सत्यापित कर भेज दिया जाएगा।
गुरिल्लाओं ने निर्णय लिया कि 14 जनवरी को माघ मेले के अवसर पर सीएम के माध्यम से एक ज्ञापन डीजी एसएसबी को प्रेषित किया जाएगा। जबकि एक फरवरी तक सभी गुरिल्लाओं के सत्यापन की कार्यवाही नहीं की जाती है तो दो फरवरी को जेल भरो आंदोलन करेंगे। चक्काजाम करने वालों में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष चमनलाल शाह, जयेन्द्र सिंह रावत, एलम सिंह पंवार, चमन लाल, केशव प्रसाद, मूर्तिराम, सुंदर लाल, भूपेन्द्र सिंह, सुनीता देवी, जसमिला देवी, शैलेंद्र सिंह, हरदेव सिंह, बाबू लाल बौद्घ आदि थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!