गुरिल्लाओं ने कहा हमारी मांगों को करे जल्द पूरा करे सरकार
पिथौरागढ़। गुरिल्ला संगठन ने बैठक कर अपनी समस्याओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा वे लंबे समय से तीन सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। न्यायालय ने भी उनके पक्ष में फैसला दिया है। लेकिन सरकार इस पर कार्रवाई करने से बच रही है, जो उनके हितों की अनदेखी है। बुधवार को गुरिल्लाओं ने जिला मुख्यालय में बैठक की। उन्होंने कहा नौकरी, पेंशन की मांग पर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने न्यायालय में भी इस मामले में वाद दायर किया था। इसी वर्ष न्यायालय ने भी हमारे पक्ष में फैसला दिया है। लेकिन इसके बाद भी सरकार हमारी मांगों पर गंभीरता नहीं दिखा रही। देश के गृह मंत्री को कई बार इन मांगों पर जल्द कार्रवाई की गुहार लगा चुके हैं। लेकिन हमारी अनदेखी की जा रही है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चेतावनी देते हुए कहा जल्द मांग पूरी नहीं हुईं तो वे फिर से सड़कों पर उतरेंगे। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राम, नीलम, सुनीता, रमेश चंद्र भट्ट, प्रेम राम, पूरन राम, मदन चंद, कुंडल, हरी राम सहित कई लोग शामिल रहे।