श्रीनगर गढ़वाल : एसएसबी गुरिल्ला संगठन की बुधवार को आपातकालीन ऑनलाइन मीटिंग की गई। इसमें प्रदेश के जिला अध्यक्षों ने निर्णय लिया गया कि सरकार एसएसबी गुरिल्ला के पक्ष में फैसला नहीं देती है तो गुरिल्ला 25 जनवरी से पांच फरवरी के भीतर देहरादून सीएम आवास कूच करेंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड शासन के साथ 20 दिसंबर को हुई बैठक के बावजूद अभी तक एसएसबी गुरिल्ला हित में कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। इसको लेकर गुरिल्लाओं में रोष है। इस दौरान में प्रदेश अध्यक्ष युद्धवीर सिंह राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं टिहरी जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला, प्रदेश महासचिव एवं उत्तरकाशी जिला अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, जिला अध्यक्ष चंपावत ललित मोहन बगोली आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)