गुरिल्लाओं को मणिपुर की तर्ज पर मिले लाभ
श्रीनगर गढ़वाल : एसएसबी स्वयं सेवकों की बैठक श्रीनगर स्थित बाबा काली कमली धर्मशाला में आहुत की गई। इस मौके पर गुरिल्लाओं ने बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा लिये गये निर्णय पर खुशी जताते हुए आभार व्यक्त किया।
बैठक में जिला अध्यक्ष मान सिंह नेगी ने कहा कि गुरिल्ला नौकरी, पेंशन सहित अन्य मांगों को लेकर 17 सालों से आंदोलनरत हैं। कहा कि हाल ही मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को विभिन्न विभागों में प्रशिक्षित गुरिल्ला स्वयं सेवकों को आजीविका से जोड़ने के लिए प्रयास किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही गुरिल्ला स्वयं सेवकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना का भी निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि गुरिल्ला स्वयं सेवकों को मणिपुर की तर्ज पर नौकरी, पेंशन व आश्रित को नौकरी का लाभ मिले। कहा कि यदि गुरिल्ला एसएसबी स्वयं सेवको की मांग पर अमल नहीं होता हैं तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। बैठक में टिहरी जिला अध्यक्ष दिनेश गैरोला, कीर्तिनगर ब्लॉक अध्यक्ष हिम्मत मेहर, उपाध्यक्ष उत्तम रतूड़ी, सचिव बृजमोहन गुसांई, राजेंद्र भंडारी, महासचिव अनिल भट्ट, खिर्सू मंडल अध्यक्ष कुशाल सिंह पंवार, महावीर सिंह, अनूप सिंह, वीरेंद्र सिंह, कैलाश सिंह, प्रदीप सिंह, धीरज सिंह, कीरत सिंह, दिनेश सिंह, लक्ष्मी देवी, भामा देवी, रूपा देवी, गिदौरी देवी आदि मौजूद थे। (एजेंसी)