सत्यापन को लेकर गुरिल्लों ने किया प्रदर्शन, पीएम, गृहमंत्री और सीएम को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के बैनर तले पौड़ी में गुरिल्लों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने कहा कि गुरिल्लों द्वारा लंबे समय से उनका समायोजन करने की मांग उठाई जा रही है। लेकिन सरकार द्वारा लगातार उनकी उपेक्षा की जा रही है। कहा कि सरकार शीघ्र ही सत्यापन से वंचित गुरिल्लों का सत्यापन करना भी शुरू करे। जिससे कि गुरिल्लों को उनके अधिकार मिल सकें।
बैठक में उन्होंने सभी गुरिल्लों से एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। इसके बाद गुरिल्लाओं ने रैली निकालते हुए डीएम कार्यालय में डीएम के माध्यम से प्रदेश के सीएम, देश के गृहमंत्री, देश के प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी ने कहा कि सरकार देश की सीमाओं से आंतकियों के घुसने की बात तो करती है लेकिन इसे रोकने के लिए कोई उपाय नहीं कर रही है। कहा कि गुरिल्ला सीमा सुरक्षा प्रणाली ही इस घुसपैठ पर रोक लगा सकती है। उन्होंने ज्ञापन भेजते हुए गुरिल्लों की समस्याओं का समाधान करने , सत्यापन से वंचित गुरिल्लों का सत्यापन करने, सीएम द्वारा जारी शासनादेशों व समय-समय पर लिए गये निर्णयों पर कार्यवाई की मांग उठाई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मान सिंह, कुंदन सिंह, रवींद्र पटवाल, संतलाल, एपी सुंदरियाल, मधुरमा रावत, सावित्री रावत, गुड्डी, शकुंतला, लक्ष्मी आदि शामिल थे।