गुरिल्लों को उपनल के जरिए समायोजित किया जाए
चम्पावत। गुरिल्ला संगठन ने उपनल से विभागों में समायोजन किए जाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में र्केप कार्यालय के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। सोमवार को गुरिल्ला संगठन के अध्यक्ष बलवंत सिंह कुल्याल के नेतृत्व में र्केप कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पूर्व में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गुरिल्लों को उपनल के माध्यम से समायोजित किए जाने की बात कही गई थी। साथ ही गुरिल्लों को शिक्षा विभाग, राजस्व, टास्क फोर्स, होम गार्ड और एसडीआरएफ में भर्ती किए जाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अब तक उन्हें किसी भी विभाग में समायोजन की प्रक्रिया अमल में नहीं लाई गई है। गुरिल्लों ने मांग पूरी न होने पर सचिवालय कूच की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में कुंदन सिंह, धन सिंह, शनि खर्कवाल, सूरज सिंह महर, माया अधिकारी, प्रकाश जोशी, चंद्र शेखर पाटनी, योगेंद्र चंद, हेम चंद्र भट्ट, विमला नैथानी आदि रहे।