गुरिल्लाओं ने सरकार के खिलाफ निकाली आक्रोश रैली
एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के बैनर तले निकाली गई रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आंदोलन के बाद भी समस्याओं का निराकरण नहीं होने से आक्रोशित गुरिल्लाओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली। कहा कि यदि जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो गुरिल्ला एकजुट होकर आंदोलन करेंगे।
शनिवार को एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के बैनर तले गुरिल्लाओं ने हिंदू पंचायती धर्मशाला से तहसील तक रैली निकाली। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी ने कहा कि पूर्व में 100 एसएसबी स्वयं सेवकों को वन विभाग में कैंपा योजना के तहत कार्य पर रखे जाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन, अब तक किसी भी एसएसबी स्वयं सेवक को कार्य पर नहीं रखा गया है। यही नहीं, आंदोलन गतिविधियों के दौरान स्वयं सेवकों पर दर्ज मुकदमों को अब तक वापस नहीं लिया गया है। जबकि, स्वयं सेवकों को जल्द ही मुकदमें वापस लेने का आश्वासन दिया गया था। बैठक में एसएसबी स्वयं सेवकों को आपदा प्रबंधन में नियुक्ति देने, सरकारी नौकरियों में दस वर्ष की छूट देने, हिम प्रहरी योजना व बाईब्रेंट विजेल योजना का कार्य क्षेत्र व मानदेय बढ़ाने की मांग उठाई गई। इस मौके पर दुगड्डा ब्लाक अध्यक्ष कुंदन सिंह, मान सिंह, रामेश्वर, श्याम लाल, सुभाष रावत, हीरा लाल, अनीता ठाकुर सहित अन्य स्वयं सेवक मौजूद रहे।