गुरिल्लाओं ने दी यात्रा मार्गों पर चक्काजाम करने की चेतावनी
श्रीनगर गढ़वाल : एसएसबी स्वयंसेवक कल्याण समिति (प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन) की यहां बैठक आहुत की गई। जिसमें गढ़वाल मंडल के कई जिलों के गुरिल्लाओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर गुरिल्लाओं ने कहा कि यदि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से उनकी लंबित मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो वह चार धाम यात्रा के दौरान यात्रा मार्गों पर चक्काजाम करने को विवश हो जाएंगे। प्रशिक्षित गुरिल्लाओं ने चक्का जाम से पूर्व सभी जिला मुख्यालयों पर रैली और प्रदर्शन करने के साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान उनका समर्थन न करने वाली पार्टियों का घोर विरोध करने का निर्णय लिया।
शुक्रवार को काली कमली धर्मशाला में एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी की अध्यक्षता में प्रशिक्षित गुरिल्लाओं की बैठक हुई। बैठक में डालाकोटी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपनी मांगों के लिए 16 वर्षों से आंदोलित हैं। लेकिन केंद्र और राज्य सरकार ने उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा विपक्ष में थी तब उन्होंने गुरिल्लाओं की मांगों का समर्थन किया। लेकिन सत्ता में आते ही भाजपा के सांसद उनकी मांगों के प्रति मौन साधे हैं। गुरिल्लाओं ने सत्यापन से वंचित लोगों का सत्यापन करवाने, समायोजन के लिए एसएसबी द्वारा 9 मई 2011 को केंद्र को भेजी गई सिफारिशों के अनुरूप कार्रवाई करने, उत्तराखंड सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए शासनादेशों पर कार्रवाई कर मंत्रीमंडल द्वारा लिए गए निर्णयों को लागू करने की मांग की है। कहा कि सरकार की ओर से मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो जिला मुख्यालयों पर धरना, प्रदर्शन और रैली आयोजित की जाएंगी। इसके बाद भी सरकार ने चुप्पी नहीं तोड़ी तो चारधाम यात्रा के दौरान यात्रा मार्गों पर जगह-जगह जाम लगाया जाएगा। साथ ही चुनाव के दौरान जन जागरूकता के लिए विरोध अभियान चलाया जाएगा। बैठक में समिति के पौड़ी जिलाध्यक्ष मान सिंह नेगी, टिहरी से दिनेश गैरोला, मंडल अध्यक्ष कुशाल सिंह पंवार, लक्ष्मण सिंह रावत, मनवीर सिंह, महिपाल सिंह, आनंद सिंह नेगी, वेद प्रकाश रतूड़ी, वृजमोहन गुसांई, अनिल भट्ट, कीर्ति सिंह कैंतुरा, संत लाल, गीता देवी, सीता रावत, जगदीश सेमवाल, लक्ष्मी भट्ट, जसवंती देवी, अनिता भंडारी, रविता राणा, कमलेश मिश्रा, सरिता पोखरियाल, मान सिंह, हरीश चंद्र व विनोद कुमार, धर्म सिंह आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)